ETV Bharat / state

आगरा में दूध व्यवसायी की हत्या; खेत में दौड़ाकर सिर में मारी गोली, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस - MURDER OF MILK BUSINESSMAN

murder of milk businessman : बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कैंटीन में दूध देकर लौट रहा था वापस.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 11:21 AM IST

आगरा : जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में स्थित गांव प्रतापपुरा में बुधवार रात को दूध व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी गई. मृतक दूध व्यवसायी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की कैंटीन में दूध देकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के पास हमलावरों ने उसे घेरा लिया. जान बचाने के लिए दूध व्यवसायी बाइक छोड़कर खेतों में भागा तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी. सिर पर गोली लगने से दूध व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर फतेहाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि गांव प्रतापपुरा निवासी मोनू शर्मा (30) दूध का व्यवसाय करता था. बुधवार रात करीब 8 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कैंटीन में दूध देकर मोनू शर्मा घर लौट रहे थे. सर्विस रोड से बाइक को गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर मोड़ के पास मोनू का शव मिला है. गोलियों की आवाज और चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मोनू खेत में पड़ा हुआ था. उनके सिर में पीछे की तरफ गोली लगी थी, उसके 100 मीटर की दूरी पर बाइक पड़ी मिली. वहां पर टंकी से दूध फैला हुआ था. जिस पर ग्रामीण और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे घर में कोहराम मच गया. परिजन, पत्नी और छोटे बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है.

परिजन का रंजिश से इनकार : एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मारी है. मोनू शर्मा अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भागा था. मगर, खेतों में लगे तारों में मोनू फंस गया. उसने मदद के लिए शोर भी मचाया था. उसकी चीख पुकार और गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. मगर, तब तक हमलावर मौके से भाग गए. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि परिजन ने मोनू शर्मा की किसी रंजिश से इनकार कर किया है. उनके दो बेटे राघव (6) और मयंक (4) है. इसमें मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है.



सर्विलांस और पुलिस टीमें लगाई : डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि दूध व्यवसायी की हत्या हुई है. इसकी छानबीन की जा रही है. परिजन किसी से रंजिश का इनकार कर रहे हैं. हमलावर कौन और कितने थे, ये पता नहीं है. इस मामले में सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.

यह भी पढ़ें : बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा; चोरी की ज्वेलरी की तलाश में दोस्त ने की थीं हत्याएं, ऐसे हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें : झांसी में महिला की हत्या, मर्डर के बाद आरोपी मौके से परार

आगरा : जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में स्थित गांव प्रतापपुरा में बुधवार रात को दूध व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी गई. मृतक दूध व्यवसायी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की कैंटीन में दूध देकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के पास हमलावरों ने उसे घेरा लिया. जान बचाने के लिए दूध व्यवसायी बाइक छोड़कर खेतों में भागा तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी. सिर पर गोली लगने से दूध व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर फतेहाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि गांव प्रतापपुरा निवासी मोनू शर्मा (30) दूध का व्यवसाय करता था. बुधवार रात करीब 8 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कैंटीन में दूध देकर मोनू शर्मा घर लौट रहे थे. सर्विस रोड से बाइक को गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर मोड़ के पास मोनू का शव मिला है. गोलियों की आवाज और चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मोनू खेत में पड़ा हुआ था. उनके सिर में पीछे की तरफ गोली लगी थी, उसके 100 मीटर की दूरी पर बाइक पड़ी मिली. वहां पर टंकी से दूध फैला हुआ था. जिस पर ग्रामीण और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे घर में कोहराम मच गया. परिजन, पत्नी और छोटे बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है.

परिजन का रंजिश से इनकार : एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मारी है. मोनू शर्मा अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भागा था. मगर, खेतों में लगे तारों में मोनू फंस गया. उसने मदद के लिए शोर भी मचाया था. उसकी चीख पुकार और गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. मगर, तब तक हमलावर मौके से भाग गए. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि परिजन ने मोनू शर्मा की किसी रंजिश से इनकार कर किया है. उनके दो बेटे राघव (6) और मयंक (4) है. इसमें मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है.



सर्विलांस और पुलिस टीमें लगाई : डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि दूध व्यवसायी की हत्या हुई है. इसकी छानबीन की जा रही है. परिजन किसी से रंजिश का इनकार कर रहे हैं. हमलावर कौन और कितने थे, ये पता नहीं है. इस मामले में सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.

यह भी पढ़ें : बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा; चोरी की ज्वेलरी की तलाश में दोस्त ने की थीं हत्याएं, ऐसे हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें : झांसी में महिला की हत्या, मर्डर के बाद आरोपी मौके से परार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.