छत्तीसगढ़ में टीचर्स डे पर पांच शिक्षक सस्पेंड, जानिए वजह
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 6, 2024, 3:14 PM IST
सूरजपुर : शहर में शिक्षक दिवस के दिन लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. शिक्षक दिवस के दिन ग्रामीणों ने कलेक्टर रोहित व्यास से स्कूल बंद होने की शिकायत की. कलेक्टर के निर्देश पर टीम जांच करने गणेशपुर के प्राथमिक और माध्यमिक शाला पहुंची. वहां दोनों ही स्कूल बंद दिखे और शिक्षक नदारत थे. शिकायत सही पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालक ने प्राथमिक स्कूल और माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल सहित 5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.