पीलीभीत में पहले बहू फिर ससुर ने की आत्महत्या, मचा कोहराम
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 14, 2024, 5:03 PM IST
पीलीभीत: जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते महिला तासु ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके पक्ष ने मौके पर पहुंचकर और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. घटना से आहत हुए ससुर कल्लू उर्फ विजय की भी गांव से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से लटकटी लाश मिली. .सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पूरे मामले में सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने बताया मामले की जांच कर रही है.