ETV Bharat / state

यौन शोषण के आरोपी मेरठ के उपजिलाधिकारी संजय कुमार सस्पेंड

SDM Meerut Suspended : मेरठ में ACM रहने के दौरान महिला का यौन शोषण और दबाव बनाकर गर्भपात कराने का गंभीर आरोप है.

पीसीएस अफसर संजय कुमार.
पीसीएस अफसर संजय कुमार. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ : मेरठ में तैनाती के दौरान पीसीएस अफसर उप जिलाधिकारी संजय कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद में उनको निलंबित कर दिया गया है. इस बाद नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. फिलहाल उनकी जांच शुरू की गई है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी. निलंबन के दौरान वे शासन से संबद्ध रहेंगे. इसलिए कुछ समय हुई जांच के बाद प्रथमदृष्टया उनका निलंबित किया गया है.


शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक SDM के विरुद्ध महिला के यौन शोषण का मामला लंबे समय से विचाराधीन था. जांच के समय से हरदोई में तैनात SDM PCS संजय कुमार को निलंबित किया गया है. वर्तमान में वें भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक हैं. विभागीय जांच के बाद शासन ने निलंबन किया है. मेरठ में ACM रहते महिला का यौन शोषण किया था.

आरोप है SDM ने दबाव बनाकर महिला का गर्भपात भी करवाया था. शिकायत के बाद SDM का मेरठ से हुआ तबादला था. इस संबंध में नियुक्ति विभाग को शासन की ओर से निलंबन की सिफारिश की गई थी. इसको मंजूर करते हुए आदेश कर दिया गया है. अब उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा. उसके बाद में एसडीएम के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.


लखनऊ : मेरठ में तैनाती के दौरान पीसीएस अफसर उप जिलाधिकारी संजय कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद में उनको निलंबित कर दिया गया है. इस बाद नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. फिलहाल उनकी जांच शुरू की गई है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी. निलंबन के दौरान वे शासन से संबद्ध रहेंगे. इसलिए कुछ समय हुई जांच के बाद प्रथमदृष्टया उनका निलंबित किया गया है.


शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक SDM के विरुद्ध महिला के यौन शोषण का मामला लंबे समय से विचाराधीन था. जांच के समय से हरदोई में तैनात SDM PCS संजय कुमार को निलंबित किया गया है. वर्तमान में वें भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक हैं. विभागीय जांच के बाद शासन ने निलंबन किया है. मेरठ में ACM रहते महिला का यौन शोषण किया था.

आरोप है SDM ने दबाव बनाकर महिला का गर्भपात भी करवाया था. शिकायत के बाद SDM का मेरठ से हुआ तबादला था. इस संबंध में नियुक्ति विभाग को शासन की ओर से निलंबन की सिफारिश की गई थी. इसको मंजूर करते हुए आदेश कर दिया गया है. अब उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा. उसके बाद में एसडीएम के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.


यह भी पढ़ें : खाकी शर्मसार! मुजफ्फरनगर में दारोगा पर पांच साल तक युवती के यौन शोषण का आरोप

यह भी पढ़ें : महिला वकील ने तीसरी बार की आत्महत्या की कोशिश, बीजेपी नेता पर लगाया यौन शोषण का आरोप - BJP leader sexually harassed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.