आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज होस्पिटल एंड नेचुरोपैथरी रिसर्च सेंटर के लिए राज्य सरकार के साथ 50 करोड़ का अनुबंध
Published : 6 hours ago
कुचामनसिटी:सरकार के आयुष विभाग और जैन विश्वभारती संस्थान के बीच नेचुरोपैथी चिकित्सा सुविधा और उसके विकास को लेकर 50 करोड़ रुपए की परियोजना पर एमओयू हुआ है. आयुर्वेद विभाग के निदेशक आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि यह समझौता जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय के तहत संचालित आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के लिए किया गया है. इससे लाडनूं में नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार, अनुसंधान और विकास को बल मिल सकेगा. 2025 से प्रारम्भ होने वाले इस परियोजना के लिए एमओयू से बड़ी संख्या में लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा.
TAGGED:
JAIN VISHWABHARATI INSTITUTE