हाई लेवल समिति की बैठक: राशन डीलरों को 15 हजार रुपए मानदेय देने पर बनी सहमति
Published : Aug 22, 2024, 11:22 AM IST
जयपुर. राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति की मांगों को लेकर खाद्य विभाग की ओर से गठित हाई लेवल समिति की पहली बैठक बुधवार को हुई जो देर रात तक चली. संघर्ष समिति की कई मांगों पर इस बैठक में सहमति बनी. खाद्य मंत्री सुमित गोदारा की ओर से राशन डीलरों को 15 हजार रुपए मानदेय देने पर सहमति बनी है जिसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा गया है. वित्त विभाग और मुख्यमंत्री की सहमति के बाद राशन डीलरों को 15 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा.