हरदोई में संचारी रोग 1 से 11 जुलाई से दस्तक अभियान की होगी शुरुआत, डीएम ने की बैठक
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 24, 2024, 9:09 PM IST
हरदोई:जिले में सोमवार कोविवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 2024 के सम्बन्ध में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई व दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान ज्वर, आईएलआई व क्षय रोगियों का चिन्हीकरण का कार्य किया जाये. कुपोषित बच्चो को चिन्हित किया जाए. विगत वर्षों के मच्छर जनित रोगों के आंकड़ों के आधार पर फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए.