बुधनी उपचुनाव की मतगणना की तैयारी, कर्मियों ने सीखा ईवीएम मशीन से कैसे होती है काउंटिंग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 18 hours ago
सीहोर: बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सीहोर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना दलों के गणना सहायक, गणना प्रेक्षक एवं माइक्रो आब्जर्वरों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मतगणना दलों को ईवीएम मशीन से मतों की गणना का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें नंबर का मिलान, जांच करना, जांच के उपरांत उनके ऐड्रेस, चेक कर नंबर नोट करना, आदि की विस्तार से जानकारी दी गई. अधिकारियों ने सभी को पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए.