ETV Bharat / bharat

सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस वायनाड में पलटी, मचा कोहराम

कर्नाटक के तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस केरल के वायनाड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायल हुए यात्रियों के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

SABARIMALA BUS ACCIDENT
केरल के वायनाड में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

वायनाड: केरल में मंगलवार को सबरीमाला तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा वायनाड में हुआ. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. बस में कर्नाटक के तीर्थयात्री सवार थे.

सबरीमाला में दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस आज सुबह वायनाड में थिरुनेल्ली के पास अचानक पलट गई. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. सौभाग्य से इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार 24 यात्रियों को वायनाड मनंतवडी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हादसे में घायल हुए तीर्थयात्रियों के नाम सामने आए हैं. सभी मैसूर के हुनसूर के बिलिकेरे के रहने वाले बताए गए.

मुथुस्वामी (42), निरंजन (19), सागर (17), संजय (30), श्रेयस (24), यतीश (14), हेमन्त कुमार (29), सचिन (25), पुण्यश्री (8), जीवा (17), एम. रवि (38), प्रदीप (35), सुरेश (42), राजू (53), मनु (21), वासु (31), हरीश (39), जयकुमार (28), प्रवीण (27), एम रवि (36), आर एम प्रभु (26), राजेश (45), किरण (19), निश्चल (19), हेमन्त (24), चेतन (24), हरीश (39), मुथुस्वामी (42), निरंजन (19), सागर (17) संजय (30), श्रेयस (24), यतीश (14), हेमन्त कुमार (29), सचिन (25), पुण्यश्री (8), जीवा (17), एम. रवि (38), प्रदीप (35), सुरेश (42), राजू (53), मनु (21), वासु (31), हरीश (39), जयकुमार (28), प्रवीण (27), एम रवि (36), आर एम प्रभु (26), राजेश (45), किरण (19), निश्चल (19), हेमन्त (24) , चेतन (24), हरीश (39)

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं. बता दें कि बीते रविवार को सबरीमाला तीर्थयात्रा मार्ग पर केएसआरटीसी की चलती बस में अचानक आग लग गई. संयोग था कि घटना के समय बस खाली थी. बस तीर्थयात्रियों को लेने के लिए पम्पा से निलक्कल जा रही थी.

ये भी पढ़ें- केरल: सबरीमाला तीर्थयात्रा मार्ग पर चलती बस में लगी आग, सभी सुरक्षित

वायनाड: केरल में मंगलवार को सबरीमाला तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा वायनाड में हुआ. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. बस में कर्नाटक के तीर्थयात्री सवार थे.

सबरीमाला में दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस आज सुबह वायनाड में थिरुनेल्ली के पास अचानक पलट गई. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. सौभाग्य से इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार 24 यात्रियों को वायनाड मनंतवडी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हादसे में घायल हुए तीर्थयात्रियों के नाम सामने आए हैं. सभी मैसूर के हुनसूर के बिलिकेरे के रहने वाले बताए गए.

मुथुस्वामी (42), निरंजन (19), सागर (17), संजय (30), श्रेयस (24), यतीश (14), हेमन्त कुमार (29), सचिन (25), पुण्यश्री (8), जीवा (17), एम. रवि (38), प्रदीप (35), सुरेश (42), राजू (53), मनु (21), वासु (31), हरीश (39), जयकुमार (28), प्रवीण (27), एम रवि (36), आर एम प्रभु (26), राजेश (45), किरण (19), निश्चल (19), हेमन्त (24), चेतन (24), हरीश (39), मुथुस्वामी (42), निरंजन (19), सागर (17) संजय (30), श्रेयस (24), यतीश (14), हेमन्त कुमार (29), सचिन (25), पुण्यश्री (8), जीवा (17), एम. रवि (38), प्रदीप (35), सुरेश (42), राजू (53), मनु (21), वासु (31), हरीश (39), जयकुमार (28), प्रवीण (27), एम रवि (36), आर एम प्रभु (26), राजेश (45), किरण (19), निश्चल (19), हेमन्त (24) , चेतन (24), हरीश (39)

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं. बता दें कि बीते रविवार को सबरीमाला तीर्थयात्रा मार्ग पर केएसआरटीसी की चलती बस में अचानक आग लग गई. संयोग था कि घटना के समय बस खाली थी. बस तीर्थयात्रियों को लेने के लिए पम्पा से निलक्कल जा रही थी.

ये भी पढ़ें- केरल: सबरीमाला तीर्थयात्रा मार्ग पर चलती बस में लगी आग, सभी सुरक्षित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.