दोस्त के एकाउंट से लाखों रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, भिलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 19, 2024, 12:05 PM IST
भिलाई: भट्टी टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि "आशीष कुमार ढोमने सेक्टर 6 एफ मार्केट में आर्ट वर्क की दुकान चलाता है. उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सेक्टर 2 निवासी न्यूज एजेंसी चलाने वाले रोशन कुमार ने जनवरी 2024 में उसे मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस शुरू करने का प्लान बताया. आशीष, आरोपी रोशन की बातों में आ गया और उसने दुकान के नाम से सेविंग अकाउंट की जानकारी उसे दे दी. कुछ दिनों बाद पता चला कि आरोपी उस अकाउंट से ऑनलाइन सट्टा के लिए ट्रांजेक्शन कर रहा है. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.