national

ETV Bharat / snippets

बड़वानी साइबर सेल ने दिया दिवाली गिफ्ट, 18 लाख के मोबाइल मालिकों को लौटाए

BARWANI CYBER Police FOUND 116 MOBILES
चोरी हुए 18 लाख के मोबाइल बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 9:30 AM IST

बड़वानी: जिले सहित अन्य जिलों व महाराष्ट्र के गुम हुए करीब 116 मोबाइलों को बड़वानी साइबर पुलिस ने बरामद कर संबंधितों को लौटाए हैं. जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है. एसपी जगदीश डावर ने बताया, "ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से गुम हुए हैं. जिनकी शिकायत मिलने पर साइबर टीम द्वारा लगातार ट्रेस किया जा रहा था. टीम ने कार्रवाई करते गुम हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया है. बरामद फोनों में एंड्राइड फोन भी हैं. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के आवेदकों को भी अब तक 13 लाख रुपए वापस दिलवाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details