चुरुवा हत्याकांड को लेकर सियासत तेज, सपा का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के गांव
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 22, 2024, 8:36 PM IST
रायबरेली: जिले के बछरावां थाना क्षेत्र का चुरुवा हत्याकांड में विवाहित महिला की हत्या के बाद पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने के लेकर राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुरुवा गांव पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बछरावां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया, कहा कि पुलिस ने रातों-रात पेट्रोल डालकर अंतिम संस्कार कर डाला. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा की पूरी घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.