महिला की मौत के बाद केजीएमयू प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को किया निष्कासित
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 6 hours ago
लखनऊ: शासन-प्रशासन में किरकिरी के बाद केजीएमयू प्रशासन ने प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर को निष्कासित कर दिया है. दरअसल, लखीमपुर खीरी के महराजनगर निवासी पूनम मौर्य (32) आशा कार्यकर्ता थी. पति सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पूनम की आवाज में भारीपन आ गया था. उसे सितंबर माह में केजीएमयू के ईएनटी विभाग में रेजिडेंट डॉ. रमेश कुमार को दिखाया था. इसके बाद डॉ. रमेश कुमार ने महिला के गले का एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया. आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही से महिला मौत हो गई थी.