पाकुड़ में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, समाज की एकजुटता और दशा-दिशा पर हुई चर्चा - World Tribal Day - WORLD TRIBAL DAY
Published : Aug 10, 2024, 9:43 AM IST
पाकुड़ : जिले में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गोकुलपुर राजबाड़ी, जिदातो उच्च बालिका विद्यालय समेत दर्जनों जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. गोकुलपुर राजबाड़ी परिसर के समीप संथाल परगना हूल समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समेकित आदिवासी विकास अभिकरण के निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, समिति के अध्यक्ष विकास गोंड आदि ने संयुक्त रूप से किया. आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज की एकता के साथ-साथ आदिवासियों की दशा और दिशा पर चर्चा की गई तथा समाज को शिक्षित व विकसित करने के साथ-साथ वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर बल दिया. आदिवासी समाज के युवाओं से खासकर अपनी संस्कृति, सभ्यता व परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के लिए आगे आने की अपील की गई. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए.