छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

विश्व रक्तदाता दिवस: एमसीबी में रक्तदाताओं ने लोगों से की खास अपील - World Blood Donor Day 2024 - WORLD BLOOD DONOR DAY 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 8:56 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: आज विश्व रक्तदाता दिवस है. रक्तदान महादान है और इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है. एमसीबी के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले जसपाल सिंह कालरा और मयंक अग्रवाल ऐसे ही लोगो में शामिल है, जिन्होंने जरूरतमंदों को रक्त देकर उसकी जान बचाई है. जसपाल सिंह कालरा एक निजी स्कूल का संचालन करते हैं. साथ ही लॉयंस क्लब जैसी समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं. इन्होंने अब तक तीस बार रक्तदान किया है.

जानिए क्या कहते हैं रक्तदाता: बैंक में काम करने वाले मयंक अग्रवाल पिछले सोलह सालों से रक्तदान करते आ रहे हैं. अब तक पैंतालीस बार वो रक्तदान कर चुके हैं. मयंक की मानें तो जरूरतमंदों की मदद करने से उनको खुशी मिलती  है. रक्तदाता दिवस के मौके पर मयंक और जसपाल सिंह ने लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की. ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके.

बता दें कि आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर कई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही लोगों से बल्ड डोनेट करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details