यह हैं हरदा के रक्तवीर! 75 वर्षीय महिला के बर्थडे पर नाती-पोते सहित पूरे परिवार ने किया ब्लड डोनेट - Family donated blood in Harda - FAMILY DONATED BLOOD IN HARDA
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 14, 2024, 1:28 PM IST
हरदा। हरदा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने पर एक परिवार ने रक्तदान किया है. दरअसल शहर की समाज सेवी उषा गोयल के 75वें जन्मदिन का मौका था. पूरे परिवार ने बुजुर्ग महिला का अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया. परिवार के बेटे, बेटी, बहु, नाती, पोते सहित 13 सदस्यों ने रक्तदान करने का संकल्प लिया और रक्तदान किया. पूरे परिवार को रक्तदान करता देख जल सेवा समिति के सदस्यों ने भी रक्तदान किया. बता दें कि उषा गोयल वरिष्ठ समाजसेविका हैं जो जरुरत मंद लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं. जिले के आलावा आसपास के क्षेत्र में इन्हें मम्मी जी के नाम से जाना जाता है. किसी की कैसी भी परिस्थिति हो उषा गोयल उसकी हर संभव मदद करती हैं. जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ एचपी सिंह ने बताया कि ''जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने के कारण विभिन्न सामाजिक संगठन आगे आए हैं. समाज सेविका उषा गोयल के जन्मदिन के अवसर पर उनके पूरे परिवार के आलावा जल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया.'' वहीं उषा गोयल ने कहा ''मैं सभी जिले वासियो से अपील कारना करती हूं कि आप आगे आकर रक्तदान करें ताकि जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सके.'' रक्तदान कर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.