दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Watch Video : मादा हाथी बच्चे के साथ जीप की ओर दौड़ी, आगे क्या हुआ देखें वीडियो - wild elephant attack Jeep - WILD ELEPHANT ATTACK JEEP

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 6:34 PM IST

केरल के कन्नूर के अरलम वन्यजीव अभयारण्य में शनिवार सुबह मादा हाथी अपने बच्चे के साथ वन विभाग की ओर हमला करने के लिए दौड़ी. इस दौरान जीप चालक ने तेजी से वाहन को पीछे की तरफ किया. साथ ही गाड़ी के बोनट पर मारकर और आवाजें निकालनी शुरू कर दी. इससे मादा हाथी हमले से पीछे हट गई. जीप में इरिट्टी के डिप्टी रेंजर के जिजिल, बीट वन अधिकारी अमल और चालक अभिजीत सवार थे. बताया जाता है कि ये लोग सड़क के पास डेरा जमाए जंगली हाथी को भगाने के लिए मौके पर गए थे, और जंगली हाथी को जंगल में भेजने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच मोबाइल से घटना को रिकॉर्ड कर लिया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details