जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : Apr 3, 2024, 6:41 AM IST
जमुई : बिहार के जमुई में 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था, लेकिन स्क्रूटनी के बाद 5 पर्चे छंटने के बाद अब चुनावी मैदान में 7 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को लेकर पब्लिक क्या सोचती है? क्या इस बार चिराग के जीजा और एलजेपी रामविलास प्रत्याशी अरुण भारती चुनाव जीतेंगे या फिर आरजेडी की कैंडिडेट अर्चना रविदास बाजी मारेंगी. या कोई तीसरा मोर्चा यहां की सीट पर विजय पताका फहराने में कामयाब रहता है? यहां की पब्लिक क्या सोचती है? जानने के लिए देखें 'मेरा वोट' जिसमें जनता के मुद्दों को उठाया गया. पब्लिक की आखिर डिमांड क्या है देखें Election पर जमुई से आई Exclusive रिपोर्ट-
ये भी पढ़ें-