राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

मौसम हुआ सुहावना, माउंट आबू बना कश्मीर - Mount Abu weather - MOUNT ABU WEATHER

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 2:35 PM IST

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. हल्की बूंदा बांदी के बीच बादल जमीन पर उतर आए जो पर्यटकों को छूकर निकल रहे हैं. माउंट आबू इन दिनों कश्मीर और शिमला से कम नजर नहीं आ रहा है. इस मौसम का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक अब हिल स्टेशन माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. बीते दो दिनों से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते बादलों की आवाजाही बनी हुई है. पर्यटक सुहावने मौसम और बादलों के बीच नक्की लेक पर नौकायान का मजा ले रहे हैं. इसके साथ ही देलवाड़ा जैन मंदिर, अधर देवी, गुरुशिखर, अचलगढ़ जैसे धर्मिक स्थलों और ट्रेवर टैंक, हनीमून पॉइंट, टॉड रॉक जैसे पर्यटन स्थलो का भी लुत्फ उठा रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details