WATCH: जुबिन नौटियाल ने जगन्नाथ मंदिर में टेका माथा, जगन्नाथ की प्रतिरूप देखकर सिंगर ने की सैंड आर्टिस्ट की तारीफ - जुबिन नौटियाल जगन्नाथ मंदिर
Published : Feb 9, 2024, 8:32 PM IST
पुरी: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने शुक्रवार को ओडिशा के तीर्थनगरी पुरी में जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने त्रिमूर्ति के समक्ष प्रार्थना की. बाद में वे पुरी के समुद्र तट पर सैंड आर्ट देखने गए, जहां उन्होंने जगन्नाथ की प्रतिरूप देखकर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की तारीफ की. हालांकि, त्रिमूर्ति के सामने प्रार्थना करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'यहां मुझे घर जैसा महसूस हो रहा है. जब मैंने भगवान जगन्नाथ के प्रति लोगों का प्यार और भक्ति देखी, तो ऐसा लगा जैसे भगवान मंदिर के हर कोने में रहते हैं'. उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना भक्तों के लिए एक नया अनुभव प्रदान करती है. आने वाले दिनों में हजारों और भक्त मंदिर का दौरा करेंगे और एक नए अनुभव के साथ लौटेंगे.