WATCH: 1200 KM का सफर तय कर हैदराबाद से पलामू पहुंचा ये वोटर, हालात पर लिख दी कविता - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 13, 2024, 9:45 AM IST
पलामू: लोकसभा चुनाव के दौरान युवा मतदाता वोट देने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. हैदराबाद में नौकरी करने पलामू के राहुल पांडेय ने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए 1200 किलोमीटर का सफर तय किया है. राहुल पांडेय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, वे पलामू के मेदिनीनगर स्थित बीएन कॉलेज के मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे थे. दरअसल, राहुल पांडेय ने वोटिंग को लेकर एक कविता भी लिखी है, इस कविता के माध्यम से उन्होंने चुनाव और नेताओं को लेकर अपनी राय रखी है. राहुल पांडेय ने ईटीवी भारत के दर्शकों को अपनी कविता भी सुनाई. उन्होंने बताया कि वह सिर्फ वोट देने के लिए छुट्टी लेकर पलामू पहुंचे हैं.