सड़क खोद बिना सीमेंट ग्राउटिंग के ठेकेदार ने बिछा डाली ह्यूम पाइप, ग्रामीणों ने काटा हंगामा - Commotion over poor quality work - COMMOTION OVER POOR QUALITY WORK
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 8, 2024, 9:13 PM IST
पौड़ीः मॉनसून सीजन में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए पौड़ी-ल्वाली मोटर मार्ग पर सड़क निर्माण से पहले बिछाए जा रहे ह्यूम पाइप की कार्य गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है बिना सीमेंट ग्राउटिंग के ठेकेदार ने सड़क खोदकर ह्यूम पाइप बिछा दिए हैं. दूसरी तरफ सड़क को खोदने से सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है. जिसमें कई वाहन फंस रहे हैं. ग्रामीणों ने पूर्व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से ठेकेदार की मनमानी की शिकायत की है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को खराब निर्माण पर नोटिस भेजा जा रहा है. साथ ही सहायक अभियंता को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.