छोटी उम्र में बड़ा कमाल! 9 साल के अयान काजी ने 9 सेकंड में सोल्व किया रूबिक क्यूब, विश्व रिकॉर्ड पर नजर - qazi ayaan solved rubik cube - QAZI AYAAN SOLVED RUBIK CUBE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 7, 2024, 8:05 AM IST
विदिशा। आजकल के बच्चे भी किसी बड़े से कम नहीं है. विदिशा में 9 साल के बच्चे ने महज 9 सेकंड में रूबिक क्यूब हल करके दिखाया है. दरअसल जिला न्यायालय से जुडे एक शख्स के घर पर ग्वालियर से उनके परिजन आए. उनके साथ उनका 9 वर्ष का बालक काजी अयान भी आया. विदिशा में काजी अयान की फूफी रहती हैं. अयान जो अपनी फूफी की वजह से चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. बताया गया कि काजी अयान रूबिक क्यूब के उलझे हुए कोनों को कुछ सेकेंड के भीतरी सुलझा देते हैं. देश और प्रदेश में कुछ चुनिंदा लोग ही हैं जो इसे कम समय में पूरा कर पाते हैं. चीन के एक बच्चे के नाम सबसे जल्दी इसे पूरा करने का रिकार्ड है. वहीं मात्र 9 वर्ष की उम्र में अयान द्वारा इसे बखूबी किया जा रहा है. वह 9 सेकंड से लेकर 15 सेकंड के बीच इसे हल कर रहे हैं. यूट्यूब पर भी उनके वीडियो खूब पसंद किये जा रहे हैं. कक्षा 4 में पढ़ने वाले इस बालक ने कैमरे के सामने ही कुछ ही सेकंड में रूबिक क्यूब को हल करके बता दिया. अब उसका सपना चीन के बच्चे का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करना है.