जामताड़ा में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का अनोखा चुनाव प्रचार, डीजे की धुन पर थिरकते हुए नलिन सोरेन के पक्ष में मांगे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 27, 2024, 2:04 PM IST
जामताड़ा: जिले में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा दुमका लोकसभा के इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रचार गाड़ी के साथ डीजे की धुन पर कार्यकर्ता नाचते-गाते और झूमते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के कार्यकर्ता लोगों से नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इस अनोखे चुनाव प्रचार में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी शामिल रहे और उन्होंने प्रचार अभियान में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. बताते चलें कि दुमका लोकसभा के लिए एक जून को मतदान होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है. इंडिया गठबंधन और एनडीए ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इंडिया गठबंधन के पक्ष में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपनी टोली के साथ चुनाव प्रचार अभियान चला रहे हैं और मतदाताओं से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं.