केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 Live : निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं अंतरिम बजट - लोकसभा चुनाव 2024
Published : Feb 1, 2024, 11:04 AM IST
|Updated : Feb 1, 2024, 12:05 PM IST
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज केंद्रीय बजट 2024-2025 पेश कर रही हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पेश किया जाने वाला यह आखिरी बजट होगा, जिससे लोगों को कई उम्मीदें हैं. कहा जा रहा है कि रेलवे सरकार की टॉप प्रायोरिटी रहेगा. वहीं सरकार का फोकस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन के लॉन्च पर भी हो सकता है. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही यह कह चुकी हैं कि केंद्रीय बजट में कोई शानदार घोषणा नहीं की जाएगी. इसके बावजूद पूरे देश की नजरें इस केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पर ही टिकी हुई हैं.