राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सीकर में अमित शाह का रोड शो Live - Amit Shah road show in Sikar - AMIT SHAH ROAD SHOW IN SIKAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 6:15 PM IST

सीकर. केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का सीकर में रोड शो शुरू हो गया है. यहां वो पार्टी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में रोड शो के जरिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. बातें कि सुमेधानंद सरस्वती तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस ने खुद का कोई प्रत्याशी नहीं उतारा, बल्कि सीकर सीट पर मापका संग गठबंधन किया है. यहां से माकपा ने अमराराम चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, शाह का रोड शो कल्याणजी मंदिर से शुरू होकर दूजोद गेट, घंटाघर, जाट बाजार, फागलवा पेट्रोल होते हुए तापड़िया गार्डन पहुंचेगा, जहां वो मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करेंगे. इस रोड शो में गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं. साथ ही इस रोड शो में ऊंट, घोड़े, रथ, बैंड आदि को भी शामिल किया गया है. इसके जरिए सीकर विरासत व संस्कृति को दर्शाने की कोशिश की गई है.
Last Updated : Mar 31, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details