मध्य प्रदेश के लिए खुलने वाला है मोदी का खजाना, मोहन यादव की बजट से भरेगी झोली - Union Budget 2024 Live - UNION BUDGET 2024 LIVE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 23, 2024, 9:47 AM IST
|Updated : Jul 23, 2024, 9:53 AM IST
Union Budget Live Updates 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला यूनियन बजट आज पेश होने जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. वैसे तो हर वर्ग को प्रतिवर्ष बजट से कई उम्मीदें रहती हैं कि उस बजट से उन्हें कुछ फायदा होगा, लेकिन हर बार बजट में कभी खुशी, कभी गम की स्थिति बनती है. इस बार जब बजट आने वाला है तो उससे हर वर्ग को कई उम्मीदें हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश को भी बहुत कुछ मिलने वाला है. मोदी का खजाना खुलने के बाद मोहन यादव की भी झोली भरने वाली है.सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी जो किसी भी वित्तमंत्री के लिए एक रिकॉर्ड होगा. इससे पहले, मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार केंद्रीय बजट पेश किया था. दिलचस्प बात यह है कि मोरारजी देसाई ने रिकॉर्ड 10 बार बजट पेश किया था, जबकि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 9 बार बजट पेश किया था.मध्य प्रदेश के बजट में क्या कुछसिंहस्थ 2028 के लिए मोहन यादव सरकार ने प्रारंभिक कार्य योजना बना ली है. सिंहस्थ की तैयारियों के लिए करीब 18000 करोड़ का खर्च आने वाला है. सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या पैसों को लेकर है. मोहन सरकार की पूरी नजर केंद्रीय बजट पर टिकी हुई है. केंद्र से सिंहस्थ के लिए बजट में बड़ी घोषणा हो सकती है.
Last Updated : Jul 23, 2024, 9:53 AM IST