मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

एमपी में एडवेंचर टूरिज्म का बढ़ा क्रेज,उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आगाज - Tourists arrive Datana airstrip

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:38 PM IST

उज्जैन। एडवेंचर लवर्स अब आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव उज्जैन में भी कर पाएंगे. महाकाल की नगरी में गुरुवार से दताना एयरस्ट्रिप पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई.स्काई डाइविंग फेस्टिवल 17 फरवरी तक उज्जैन में चलेगा. प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मप्र टूरिज्म बोर्ड यह आयोजन करवा रहा है. नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल और निगम सभापति कलावती यादव ने शुभारंभ किया.स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है. पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि डाइविंग फेस्टिवल के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण की सफलता और एडवेंचर गतिविधियों के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में तृतीय संस्करण एवं खजुराहो में प्रथम संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. खजुराहो में 20 से 25 फरवरी तक स्काई डाइविंग होगी. बड़ी संख्या में लोग स्काई डाइविंग का आनंद लेने के लिए दताना हवाई पट्टी पहुंच रहे हैं.स्काई डाइविंग फेस्टिवल एक बार फिर रोमांच और मनोरंजन की सौगात पेश करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details