मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

संपतिया उइके ने किया बाबा महाकाल का दर्शन, मंदिर प्रशासन ने किया सम्मानित, मंत्री ने की विशेष अपील - Sampatia Uike Visit Mahakal Temple - SAMPATIA UIKE VISIT MAHAKAL TEMPLE

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 5:18 PM IST

उज्जैन: मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री, संपतिया उइके ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए. इस पावन अवसर पर मंदिर के ओम पुजारी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई. मंत्री उइके ने महाकालेश्वर भगवान की आराधना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. उज्जैन के इस प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद, उन्होंने मंदिर परिसर में अन्य पूजा विधियों में भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. मंत्री उइके को भगवान महाकाल का प्रसाद और शॉल भेंट किया गया. संपतिया उइके ने मंदिर प्रबंध समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, "मंदिर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए." उन्होंने मंदिर प्रशासन से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details