महाकालेश्वर मंदिर पहुंची अर्जन अवार्डी दीपा मलिक, परिवार संग लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद - Deepa Malik Worship Mahakal
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 14, 2024, 5:23 PM IST
उज्जैन। पद्मश्री व अर्जुन अवार्ड प्राप्त दीपा मालिक अपने परिवार के साथ रविवार को उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ की. दीपा मलिक शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो के साथ-साथ तैराकी एवं मोटर रेसलिंग से जुड़ी दिव्यांग भारतीय खिलाड़ी हैं. जिन्होंने 2016 पैरालंपिक में शॉट पुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा. दीपा मलिक ने महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दिव्यांगजनों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारा देश अप्रैल में 2024 में पैराओलंपिक खेलों के लिए जा रहा है. हम पैराओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये. महेश पुजारी ने पूजा सम्पन्न करवाई. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर परिसर में श्री साक्षी गोपाल जी व श्री सिद्धि विनायक जी के भी दर्शन किये.