महाकाल मंदिर पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, परिवार सहित किया दर्शन - GOVERNOR RAMEN DEKA AT MAHAKAL
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 23, 2024, 4:49 PM IST
उज्जैन: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. इस मौके पर राज्यपाल के आगमन को लेकर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई थी. वहीं, इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया. समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया. राज्यपाल ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए और प्रदेश और देश की समृद्धि, शांति और विकास के लिए प्रार्थना की. उन्होंने अपने परिवार सहित करीब 20 मिनट तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. इस दौरान राज्यपाल ने मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था और मंदिर की ऐतिहासिक धरोहर की सराहना भी की.