उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

तिरुपति प्रसादम विवाद; देशभर के मंदिरों में लागू होगी एक जैसी व्यवस्था, सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव - Kashi Vidwat Parishad - KASHI VIDWAT PARISHAD

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 4:44 PM IST

वाराणसी: आंध्र प्रदेश के तिरुमला देवस्थानम तिरुपति में चर्बी से निर्मित लड्डुओं के प्रसाद को लेकर उपजे विवाद के बाद लगातार संत समाज में नाराजगी है. वहीं वाराणसी में काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा है कि काशी विद्वत परिषद जल्द ही देश के बड़े मंदिरों के प्रमुखों और जिम्मेदार व्यक्तियों से संपर्क करके एक बड़ी बैठक बुलाने जा रहा है. परिषद देश के 11 राज्यों में धर्म और आध्यात्मिक की दृष्टि से लिए जाने वाले फैसलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शंकराचार्य की चयन प्रक्रिया में भी परिषद का महत्वपूर्ण रोल होता है. प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि हम साधु संतों और विद्वानों के साथ मिलकर देश के बड़े मंदिरों के प्रमुखों के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में यह निर्णय होगा कि किसी भी मंदिर में भोग प्रसाद के रूप में एक ही व्यक्ति को कोई टेंडर या ठेका नहीं दिया जाए. अपील की जाएगी कि लोग प्रसाद के रूप में सूखा मेवा काजू, किशमिश बादाम या फिर अन्य ऐसी वस्तुएं भोग में लगाएं. पूरा प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकारों को भी भेजा जाएगा, ताकि उनकी अनुमति के बाद इसे लागू किया जा सके. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details