रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर टहलते दिखी बाघिन सुल्ताना - Tigress Sultana On Road - TIGRESS SULTANA ON ROAD
Published : Oct 5, 2024, 6:43 PM IST
सवाई माधोपुर : जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क के मध्य स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर शनिवार को एक बार फिर बाघिन सुल्ताना टहलते नजर आई. बाघिन के मुख्य मार्ग पर आने से त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए और कुछ देर तक मुख्य मार्ग पर पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी. बाघिन के त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मुख्य मार्ग पर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघिन की मॉनिटरिंग में जुट गई. एहतियात के तौर पर मार्ग पर वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही को रोक दिया गया. हालांकि, बाघिन सुल्ताना कुछ देर तक मुख्य मार्ग पर चहलकदमी करने के बाद फिर जंगल में चली गई. गौरतलब है कि बाघिन सुल्ताना की टेरिटरी त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग के आसपास ही है. ऐसे में कई बार बाघिन इस इलाके में घूमते टहलते दिख जाती है.