राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

मंदिर से लाखों की नकदी और देवरात लेकर फरार हुए चोर, CCTV में कैद हुई घटना - Theft From Temple in Udaipur - THEFT FROM TEMPLE IN UDAIPUR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 6:49 PM IST

उदयपुर. जिले के सवीना थाना इलाके में शनिवार देर रात तीन नकबपोशों ने एक मंदिर को अपना निशाना बनाया और लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. रात करीब 2 बजे मंदिर से आवाज आने पर कुछ ही दूरी पर बने कमरे में सो रहे पुजारी जाग गए. मौके पर पहुंची सवीना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार गीतांजलि के समीप कल्याणेश्वर बालाजी मंदिर में रात करीब 2 बजे तीन नकाबपोश बदमाश पीछे के रास्ते से आए और ताले तोड़कर पेटी में पड़ी नकदी और भगवान के आभूषण लेकर भाग गए. इस दौरान मंदिर के पुजारी जाग गए और सीसीटीवी में चोरी की घटना को देखा. भक्त ने बताया कि मंदिर में पैसों की पेटी करीब तीन माह से नहीं खोली गई है, ऐसे में उसमें एक लाख रुपए होने की सम्भवना है. चोर भगवान के मुकुट, छत्र और कान के झुमके लेकर फरार हो गए हैं. थाने के कांस्टेबल जितेंद्र ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों को तलाश कर रही है.

Last Updated : Jun 2, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details