VIDEO : कृष्ण के जन्म पर बजी थाली, गूंजा नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की - Krishna Janmashtami 2024
Published : Aug 27, 2024, 1:11 PM IST
बाड़मेर सहित देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सीमावर्ती इलाके बाड़मेर में सोमवार सुबह से लेकर देर रात तक कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही. शहर के विभिन्न मंदिरों और मठों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. शहर के स्टेशन रोड स्थित मुकुंदजी मंदिर सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर, वीर हनुमान मंदिर , लक्ष्मीपुर राधा कृष्ण मंदिर , हमीरपुर मठ, शास्त्री नगर बालाजी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में सोमवार देर रात तक कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. हमीरपुरा मठ में सोमवार को कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. देर रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म पर थाली बजाई गई। इसके बाद आरती की गई और फिर भगवान को प्रसादी का भोग लगाया गया.