हैदराबाद के लेओनिया रिसोर्ट पहुंचे तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नाम प्रभाकर, झारखंड के विधायकों से की मुलाकात - हैदराबाद में झारखंड के विधायक
Published : Feb 3, 2024, 6:23 PM IST
हैदराबाद: झारखंड के 35 विधायक हैदराबाद के लेओनिया रिसोर्ट में रुके हुए हैं. माना जा रहा है कि चंपई सोरेन को 5 फरवरी को विश्वास में हासिल करना है. ऐसे में यहां से सभी विधायकों को 5 तारीख को रांची भेजा जाएगा. 3 तारीख को पूरे दिन इस रिजॉर्ट की सारी गतिविधियां लगभग रुकी सी रही. शाम में 5:00 बजे तेलंगाना सरकार के परिवहन मंत्री पोन्नाम प्रभाकर इन लोगों से मिलने पहुंचे और अंदर सभी लोगों के साथ बातचीत की. यहां रिसोर्ट के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है किसी को भी पत्रकार को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है.