कोडरमा में बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस
Published : Feb 27, 2024, 12:44 PM IST
कोडरमा: जिले में सोमवार रात से सियालदह-नई दिल्ली- बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है. यह ट्रेन सियालदह से खुलकर रात 9:45 पर कोडरमा पहुंची, जहां केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. कोडरमा में रुकने वाली यह पहली दुरंतो एक्सप्रेस है. इससे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. अप और डाउन में इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में चार दिन होगा. 12259 अप में सियालदह से बीकानेर जाने वाली यह ट्रेन रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को कोडरमा में रुकेगी, जबकि 12260 डाउन में यह ट्रेन बीकानेर से सियालदह जाने के लिए कोडरमा स्टेशन पर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को रुकेगी. दुरंतो एक्सप्रेस के ठहराव होने से कोडरमा के लोगों का बंगाल और राजस्थान के अलावे राजधानी दिल्ली जाने में काफी सुविधा होगी. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह कोडरमा के लोगों के लिए ऐतिहासिक पल है.