ईडी जैसे सत्ता पक्ष को लेकर कार्य कर रही है, वैसे विपक्ष पर भी करे: सरयू राय - MLA Saryu Rai on ED action
Published : May 7, 2024, 11:57 AM IST
जमशेदपुरः झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से 35 करोड़ कैश बरामद होने के मामले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार से झारखंड सरकार के मंत्री के पीए के नौकर के यहां से 35 करोड़ मिलना यह बताता है कि झारखंड की सरकार किस प्रकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब ईडी को ठोस सबूत मिलता है तब ही वह कार्रवाई करती है. जो छापेमारी हुई है उसमें परोक्ष रूप से राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम नाम आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है. सबसे बड़ी बात है कि मुख्य विपक्षी दल भी इन बातों की आवाज नहीं उठाता है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी ऐसे ही लोगों को मुख्य विपक्षी दल ने टिकट दे दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी इस प्रकार के कार्य कर रही है तो जरूर पकड़िए लेकिन ऐसे ही कार्य अगर विपक्ष में हो रहे हैं तो उनपर भी कार्रवाई करें.