हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

हिमाचल में बर्फबारी से दिखा जन्नत सा नजारा, पर्यटकों ने जमकर की मस्ती - कुल्लू मनाली में स्नोफॉल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 10:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. काफी अरसे से लोग राज्य में बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. चाहे शिमला हो या कुल्लू मनाली, लाहौल स्पीति हो या फिर धर्मशाला सभी जगह पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी दिख रही है. जिससे प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. बर्फबारी होने से एक ओर जहां किसान और बागवानों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, हिमाचल घूमने आये पर्यटकों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने से जन्नत सा नजारा देखने को मिल रहा है. बात अगर चंबा जिले की करें तो पर्यटन नगरी डलहौजी में हर ओर चांदी सी सफेदी दिख रही है. हिमाचल में हर ओर कमोबेश ऐसा ही नजारा है. हिमाचल में बर्फबारी के बाद आई तस्वीरों को लगता है कि कही सड़क किनारे किसी ने बर्फ से टेबल और कुर्सी बना दी हो. वहीं, कहीं रोड पर खड़ी कारों और बाइकों पर चढ़ी बर्फ की परत को देखकर लगता है, जैसे किसी ने बर्फ को सांचे में ढालकर गाड़ियां बनाई गई हो. वहीं, इस बर्फबारी के बीच देश-विदेश से आए पर्यटक जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details