मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सिंगरौली में कार और बस की भीषण टक्कर, 50 मीटर बैक दौड़ती रही कार, देखें वीडियो - SINGRAULI CAR BUS COLLISION

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 7:49 PM IST

सिंगरौली: बरगवां थाना क्षेत्र के परसौना बरगवां मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. एक बस ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतना तेज थी कि कार का ब्रेक लगाने के बावजूद कार करीब 50 मीटर पीछे दौड़ गई. बताया गया कि कार ड्राइवर अपने मालिक के 2 बच्चों को लेकर बरगवां जा रहा था. इसी दौरान गडेडिया के पास हादसा हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे के दौरान एयर बैग खुल गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया. इस हादसे में कार सवार दोनों बच्चों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, कार चालक की शिकायत पर बरगवां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details