झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

ED Raid: सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से हतप्रभ झामुमो के नेता, पार्टी कार्यालय में पसरा सन्नाटा - सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 1:33 PM IST

दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के बाद से रांची में जेएमएम दफ्तर में सन्नाटा पसरा है. जेएमएम का कोई भी नेता या कार्यकर्ता वहां मौजूद नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की टीम 31 जनवरी से पहले और वह भी दिल्ली में एक्शन ले लेगी. इसकी उम्मीद न तो खुद मुख्यमंत्री को रही होगी और न ही उनके सेकंड लाइन नेताओं को. सोमवार को जैसे ही दिल्ली से यह सूचना आयी कि ED की दबिश दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हो गयी तो पार्टी का केंद्रीय कार्यालय सुनसान पड़ा है. पार्टी कार्यालय के स्टाफ को छोड़ कर कोई भी केंद्रीय कार्यालय में उपस्थित नहीं हैं. वहीं अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झामुमो के कई जिले से आये कार्यकर्ता मोरहा बादी मैदान में एकजुट हो रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details