संजय टाइगर रिजर्व में धीरे-धीरे चलती दिखी बाघिन, पर्यटक हुए रोमांचित
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
सीधी: संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए काफी मशहूर है. यहां बीते दिनों एक T28 नामक बाघिन जंगल में घूमती हुई नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस जंगल को सफेद बाघ मोहन की जन्मस्थली से भी जाना जाता है. यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सबसे खास बात ये है कि यहां घूमने गए लोगों को बड़ी आसानी से अब बाघ देखने को मिल रहा है. संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र काफी बड़ा और जंगल काफी घना है. वहीं, पूरे मामले में पोड़ी रेंज की रेंजर कविता रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि "संजय टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल वातावरण पैदा करता है. जिसके लिए यहां अक्सर बाघ अधिक संख्या में पाए जाते हैं. इसके अलावा भी जंगली जीव यहां रहते हैं."