कोडरमा की खूबसूरत वादियों में वेब सीरीज की शूटिंग, सरस्वती पूजा में रिलीज होगा पहला एपिसोड - कोडरमा में फिल्म शूटिंग
Published : Feb 4, 2024, 1:23 PM IST
Web series shooting in Koderma. कोडरमा में फिल्म की शूटिंग काफी हो रही है. यहां के पर्यटन स्थल अब वेब सीरीज के माध्यम से लोगों के बीच दिखेगी. तिलैया डैम, जवाहर घाटी, वृंदाहा, गझंडी और कोडरमा घाटी में पिछले तीन दिन से पिशाचिनी वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही है. इस वेब सिरीज का पहला एपिसोड सरस्वती पूजा में रिलीज किया जाएगा. माइका फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस वेब सिरीज का निर्देशक विश्वमोहन विराग हैं जबकि मुख्य भूमिका में दिलीप लाल यादव, वर्षा सिन्हा, श्रुति भदानी, सरोज सोनी, दीपिका, विश्वनाथ और अनिल पांडे हैं. निर्देशक विश्वमोहन विराग ने बताया कि इस वेब सीरीज में कोडरमा के पर्यटन स्थलों का सुंदर चित्रण देखने को मिलेगा. वहीं अभिनेत्री श्रुति भदानी ने बताया कि हॉरर क्लाइमेक्स के साथ ये सीरीज आगे बढ़ेगी. वहीं अभिनेता दिलीप लाल यादव ने बताया कि वेब सीरीज की शुरूआत एक अनजान सुंदर महिला को गाड़ी में लिफ्ट देने से शुरू होती है, जो आगे चलकर कई मोड़ लेती है.