उफनते रपटे को पार कर रहा था चालक, तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, देखें VIDEO - Shivpuri Man Swept Away - SHIVPURI MAN SWEPT AWAY
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 4, 2024, 9:38 PM IST
शिवपुरी। जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं. पोहरी थाना क्षेत्र के बमरा के रपटे को पार करते समय एक युवक बाइक सहित बह गया. हालांकि बड़ी कोशिश के बाद युवक किसी तरह बाहर आ गया, लेकिन बाइक बह गई. प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है और बढ़े हुए नदी-नालों को पार करने से मना किया है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इसी तरह शिवपुरी में नाला करते वक्त युवक बहने से बचा. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.