भीषण ठंड में कपड़े उतार बीच सड़क तूफानी डांस, गाड़ियां निकलती रही और नाच चलता रहा - SHIVPURI MAN DANCING ON ROAD
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 24, 2024, 1:48 PM IST
|Updated : Dec 24, 2024, 2:48 PM IST
शिवपुरी : सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स पाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं. शिवपुरी से एक ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक रात में कड़ाके की ठंड में व्यस्त सड़क पर बीचों-बीच अर्धनग्न होकर डांस करता नजर आ रहा है. ये वीडियो शहर की हवाई पट्टी रोड आईटीआई कॉलेज के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक शराब के नशे में अर्धनग्न होकर फिल्मी गाने पर बीच सड़क पर मस्ती में झूमता नजर आ रहा है. जबकि उसके आस-पास से वाहन गुजरते नजर आ रहे हैं. 22 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है.