मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में अचानक आग का गोला बना बिजली ट्रांसफार्मर, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश - TRANSFORMER FIRE SHIVPURI - TRANSFORMER FIRE SHIVPURI

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 5:09 PM IST

शिवपुरी: इंदार थाना क्षेत्र के इंदार गांव में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में सोमवार को अचानक आग भड़क गई. काफी देर तक ट्रांसफार्मर में आग की लपटें उठती रहीं. भीषण आग को देखकर ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए. ट्रांसफार्मर के पास बने मकानों में रहने वाले ग्रामीण अपनी जान बचाकर घरों से भाग गए. आग की वजह से पूरे गांव की बिजली सप्लाई रक्षाबंधन के पर्व पर ठप हो गई. ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस ट्रांसफार्मर से खेतों की मोटरों के लिए अवैध कनेक्शन दे रखे हैं, जिससे ओवरलोड होने के चलते में इसमें आग लग गई. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई और त्योहार के दिन आग लगने से पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद हो गई है. इंदार गांव में ट्रांसफार्मर में करीब एक घंटे तक आग लगी रही. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details