हीरो बनने के चक्कर में उफनते नाले में ड्राइवर ने कुदाया ट्रैक्टर, फिर हुआ ये हाल - Tractor crossed overflowing drain
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 23, 2024, 2:33 PM IST
शिवपुरी: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंदार थाना क्षेत्र के गिंदौरा गांव से सामने आया है. जहां बारिश के कारण गिंदौरा गांव के रास्ते पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था. इसके बावजूद एक ड्राइवर ने ट्रैक्टर में कुछ ग्रामीणों को बैठाकर उफान मारते नाले में उतार दिया. बीचों बीच रपटे पर इतना ज्यादा पानी था कि करीब-करीब पूरा टैक्टर डूब गया था. गनीमत यह रही कि सभी लोग सुरक्षित नाले के इस पार निकल आए. बता दें कि इसी प्रकार हाल ही में कोलारस-भड़ौता मार्ग पर सिंध नदी को पार करते समय दो बाइक सहित 3 लोग बह गए थे जिन्हें ग्रामीणों द्वारा बचाया गया था. वहीं प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि इस समय बारिश का दौर है और नदी नाले उफान पर हैं. आप उफनते नदी-नालों को पार ना करें, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं.