शिवपुरी की नवीन सब्जी मंडी में भड़की आग, तीन दुकानें जलकर खाक,लाखों का नुकसान - शिवपुरी की सब्जी मंडी में आग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 27, 2024, 6:23 PM IST
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मॉडल स्कूल के पास स्थित नवीन सब्जी मंडी में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना में सब्जी मंडी की 3 दुकानें जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर कोलारस मॉडल स्कूल के पास स्थित नवीन सब्जी मंडी की दुकानों में आग भड़क गई थी. सूचना मिलते ही आढ़तियों मौके पर पहुंचे जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया साथ ही इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया.आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. आढ़तियों की माने तो मंडी के पास एक टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, संभवत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान में बीड़ी सिगरेट फेंकने के चलते आग भड़क गई हो. एक दुकान में भड़की आग ने एक के बाद एक तीन दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना से आढ़तियों की दुकान में रखी आलू की बोरियां,सब्जी, फ्रूट, खाली बारदाना और प्लास्टिक की क्रेंटें जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.