मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट - 3 people beat minor for fertilizer - 3 PEOPLE BEAT MINOR FOR FERTILIZER

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:55 PM IST

शिवपुरी। जिले में खाद की किल्लत के चलते शिवपुरी खाद वितरण केंद्र पर बुधवार को दोपहर के समय किसानों के बीच झगड़ा हो गया. हालात ये हो गए कि 3 लोगों ने एक नाबालिग को जमीन पर पटक-पटककर निर्ममता के साथ पीटा. मामले की सूचना जब पुलिस थाने तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद वितरण केंद्र पर तैनात रहकर खाद का वितरण करवाया. इस समय शिवपुरी जिले में डीएपी खाद की किल्लत सामने आ रही है. किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है. इसी क्रम में जब किसानों को यह पता चला कि शिवपुरी खाद वितरण केंद्र पर डीएपी खाद का स्टाक पहुंचा है तो वहां किसानों की भीड़ लग गई. इसी क्रम में खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसानों की कतार में एक नाबालिग भी लगा हुआ था. इस बीच बूढी बरोद थाना सुरवाया के उत्तम रावत, मजबूत रावत व धर्मवीर सिंह रावत वहां पहुंचे और लाइन तोड़कर नाबालिग के आगे खड़े हो गए. नाबालिग ने जब इस बात का विरोध किया तो तीनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details