प्रिंट रेट पर शराब नहीं देने पर ग्रामीण ने किया विरोध, ठेकेदार के सेल्समैन ने ग्रामीण की कर दी पिटाई
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 24, 2024, 8:54 PM IST
शहडोल। जिले में शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. शराब ठेकेदार के सेल्समैन ने ग्रामीण की पिटाई कर दी. किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई की वजह भी चौकाने वाली है, जो शराब ठेकेदारों के रवैये पर कई सवाल भी खड़े कर रहा है. पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान का है. बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण शराब लेने के लिए गया था, सेल्समैन ग्रामीण को प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब देने लगा तो ग्रामीण ने इसका विरोध किया और शराब लेने से मना कर दिया. यह बात सेल्समैन को नागवार गुजरी और वह दुकान से बाहर निकलकर ग्रामीण से मारपीट करने लगा. मामले में जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ का कहना है कि ''इस मामले की शिकायत थाने में नहीं आई है. वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है, वीडियो की जांच करवाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.